मंगलवार, 22 मार्च 2016

Kangana Ranaut rejected to homi adajania’s next project for other directors

कंगना ने होमी की फिल्म में काम करने से क्यों किया इनकार?

अभिनेत्री कंगना रनौत को होमी अदजानिया ने उनकी अगली फिल्म में काम करने का प्रस्ताव दिया था, जिसे अभिनेत्री ने तारीख न होने के कारण मना कर दिया। कंगना के एक करीबी सूत्र ने बताया, होमी ने कंगना को पटकथा सुनाई और वह उनके साथ काम करना चाहती थीं, लेकिन वह पहले से ही रंगून के बाद हंसल मेहता की ही दूसरी फिल्म के लिए प्रतिबद्ध थी।



सूत्र ने बताया, दोनों फिल्मों की तारीख आपस में टकरा रही थीं। हालांकि, दोनों ने एक-दूसरे के साथ भविष्य में काम करने का वादा किया है। होमी ने हाल ही अपनी आगामी फिल्म की पटकथा तैयार की है, जिसमें जोड़ी काफी अनूठी है। इस फिल्म में निर्देशक होमी पहले से ही सुशांत सिंह राजपूत और इरफान खान को ले चुके हैं। वह कंगना को इसमें शामिल करने के काफी इच्छुक थे। विशाल भारद्वाज की फिल्म रंगून की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। कंगना अब निर्देशक हंसल मेहता की अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें