शुक्रवार, 25 मार्च 2016

Team india reached mohali, match against australia on 27 march

मोहाली पहुंची टीम इंडिया, 27 मार्च को आस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला

बेंगलूरु में वर्ल्ड टी 20 के रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को हराने के बाद टीम इंडिया गुरुवार को मोहाली पहुंच गई। मोहाली में टीम इंडिया आस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 मार्च को मैच खेलेगी। इस मैच को जीत कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा। भारत के फिलहाल में तीन मैंचों में दो जीत के साथ 4 अंक है लेकिन उसकी नेट रनरेट अच्छी नहीं है। इसलिए इंडिया को हर हाल में अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतना ही होगा।



पाक बन सकता है भारत की राह में बाधा
भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 25 मार्च को मोहाली में होने वाला आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का मैच महत्वपूर्ण है। अगर पाकिस्तान इस मुकाबला में आस्ट्रेलिया को हरा देता है और भारत 27 मार्च को आस्ट्रेलिया के खिलाफ हार जाता है तो भारत की जगह पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता है।

क्योकि आस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान के भारत के बराबर 4 अंक हो जाएंगे और उसकी रनरेट भारत से बेहतर होने के कारण वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। न्यूजीलैंड तीन मैच जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें