शुक्रवार, 18 मार्च 2016

Indian Institute Of Technology Fees May Hiked

3 गुना बढ़ जाएगी IIT की फीस, अब फैसला स्मृति ईरानी के हाथ में 

एक पैनल ने IITs की सालाना फीस तीन गुना से ज्यादा बढ़ाने की सिफारिश की है। पैनल ने अपना रिपोर्ट गुरूवार को एचआडी मिनिस्टरी को सौप दिया है। अगर एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी ने इसे मंजूरी दी तो फीस 90 हजार रुपए से बढ़कर तीन लाख रुपए सालाना हो जाएगी।



बदलेगा एग्जाम का पैटर्न
आईआईटी काउंसिल की स्टैंडिंग कमेटी (SCIC) ने एक और अहम सिफारिश नए एन्ट्रेन्स एग्जाम को लेकर की है। इसमें नेशनल अथॉरिटी ऑफ टेस्ट की ओर से 2017 के बाद एप्टीट्यूड टेस्ट वाला एन्ट्रेन्स एग्जाम कराने का सुझाव दिया है। इस पर भी आखिरी फैसला ईरानी को लेना है।

IIT बॉम्बे के डायरेक्टर की रिपोर्ट मंजूर
आईआईटी बॉम्बे के डायरेक्टर देवांग खाखड़ की अगुआई में बनी सब-कमेटी की रिपोर्ट को एससीआईसी ने स्वीकार कर लिया है। खाखड़ कमेटी ने ही फीस बढ़ाने की सिफारिश की है। कमेटी का यह भी कहना है कि बिना गारंटी हर स्टू़डेंट को बिना ब्याज का लोन मुहैया कराया जाए।

देश में फिलहाल 22 आईआईटी है जिनमें लगभग 11080 स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं। फिलहाल अलग-अलग आईआईटी में 58 हजार से लेकर 69 हजार तक फीस ली जाती है। सिफारिशे मंजूर होने के बाद फीस लगभग 3 लाख हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें