रविवार, 27 मार्च 2016

Want to make film with Ayushmann Khurrana, says John Abraham

आयुष्मान को लेकर फिर फिल्म बनाना चाहते हैं जॉन अब्राहम

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता-फिल्मकार जॉन अब्राहम का कहना है कि वह फिर से आयुष्मान खुराना को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं। जॉन अब्राहम ने वर्ष 2012 में बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म विकी डोनर बनाई थी। फिल्म के जरिए जॉन ने आयुष्मान खुराना और यामी गौतम को लांच किया था। जॉन का कहना है कि वह आयुष्मान खुराना के साथ दोबारा काम करना पसंद करेंगे।


जॉन की फिल्म रॉकी हैंडसम 25 मार्च को प्रदर्शित हुई है। आयुष्मान ने Twitter पर फिल्म की सराहना करते हुए लिखा कि हमने हैंडसम लगने के साथ रॉकी की तरह लड़ाई की। जॉन अब्राहम आप रॉकी हैंडसम में अद्भुत हैं। जरूर देखें। इसके जवाब में जॉन ने Twitter पर लिखा कि आयुष्मान धन्यवाद। आपके साथ जल्द फिल्म बनाना पसंद करूंगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें