भारत माता की जय बोलने के लिए संविधान में हो संशोधन- बाबा रामदेव
योग गुरु बाबा रामदेव ने पिछले काफी समय से देश में चर्चा का विषय बने मुद्दा पर टिप्पणियां कीं। एआईएमआईएम के नेता ओवैसी के भारत माता की जय ना बोलने के मामले में बाबा रामदेव ने कहा कि संविधान में संशोधन करके भारत माता की जय के नारे को अनिवार्य कर देना चाहिए।
रामदेव ने कहा कि गौ-हत्या पर भी प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए ताकि देश में सांप्रदायिक समन्वय बना रहे। उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री से अपील की और यह उम्मीद भी जताई कि प्रधानमंत्री की ओर से उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी। इतिहास के हवाले से उनका कहना था कि 18वीं शताब्दी तक देश में इस तरह का कोई प्रचलन नहीं था। मुगल शासक औरंगजेब ने भी अपने शासन में गौ-हत्या पर प्रतिबंध लगा रखा था।
इसके अलावा रामदेव ने कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की भी खिंचाई की। रामदेव ने थरूर पर, जेएनयू मामले में राजद्रोह के आरोपी छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की शहीद भगत सिंह से तुलना करने पर निशाना साधा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें