रजनीकांत की बड़ी बेटी Aishwaryaa ने लिखी आत्मकथा
फिल्मकार Aishwaryaa आर. धनुष जल्द ही अपनी आत्मकथा स्टैंडिंग ऑन एन एप्पल बॉक्स का विमोचन करेंगी। दिग्गज कलाकार रजनीकांत की बड़ी बेटी और कॉलीवुड अभिनेता धनुष की पत्नी Aishwaryaa ने एक फिल्मी हस्ती की छोटी बेटी के रूप में अपनी आत्मकथा लिखी है।
किताब में उनके जीवन की सच्ची घटनाओं का जिक्र है। Aishwaryaa ने एक बयान में कहा, हां, यह सच है कि मैं अपनी आत्मकथा स्टैंडिंग ऑन एन एप्पल बॉक्स लेकर आ रही हूं, जो इस साल के आखिर तक आने की उम्मीद है। यह मेरी पहली किताब होगी और इसमें पाठकों के लिए मेरी निजी जिंदगी और घटनाओं की एक झलक होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें