सोमवार, 14 मार्च 2016

Amitabh Bachchan saya, my next movie title is ’PINK’

खुलासा: अमिताभ ने कहा- मेरी अगली फिल्म का टाइटल 'PINK' है 

दिल्ली में जिस फिल्म कीशूटिंग में मेगा स्टार अमिताभ बच्चन व्यस्त हैं, उस फिल्म का नाम पहले ईव बताया गया था, लेकिन बाद में अमिताभ ने कहा कि अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए कहा था कि फिल्म का नाम ईव नहीं है। अब इस फिल्म का टाइटल घोषित कर दिया गया है। बता दें कि शूजित सरकार के निर्देशन में निर्माणाधीन इस फिल्म का नाम पिंक है।

 

इस बत की जानकारी अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर के जरि दी है। उन्होंने फिल्म के नाम का खुलासा करते हुए कहा है कि मेरी अगली फिल्म का नाम पिंक है। अमिताभ ने ट्वीट किया, इसका नाम पिंक  है। फिल्म की शूटिंग अब दिल्ली में हो रही है। यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बांग्ला निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी के निर्देशन में बन रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें