सोमवार, 14 मार्च 2016

Artist in Brazil blindfolds statues amid growing corruption

ब्राजील : शर्मनाक हाल न देखें इसलिए गांधीजी की आंखों पर पट्टी

ब्राजील के रियो डि जेनेरियो शहर में सैकड़ों मूर्तियों की आंखों पर लाल पट्टी बांध दी गई है। ऐसा ब्राजील में गहराते राजनीतिक संकट के खिलाफ कलात्मक विरोध दर्ज कराने के लिए किया गया है।


एक अज्ञात कलाकार ने कहा है कि वह नहीं चाहते थे कि ब्राजील के इतिहास में महत्व रखने वाली हस्तियां देश की शर्मनाक हालात की गवाह बनेें। महात्मा गांधी की मूर्ति भी रियो द जिनेरो की उन मूर्तियों में शामिल है, जिनकी आंखों पर पट्टी बांधी गई। ब्राजील में बजट और अर्थव्यवस्था में गड़बड़ी की मांग को लेकर राष्ट्रपति डिल्मा रॉसेफ के इस्तीफे की मांग जोर पकड़ रही है। गौरतलब है कि ब्राजील की अर्थव्यवस्था पिछले कई दशकों के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें