#FIRSTLOOK: बेंजो में ऐसे नजर आएंगी नरगिस फाखरी
पिछले दिनों फिल्म बेंजो में लीड रोल निभा रहे रितेश देशमुख का first लुक जारी किया गया था। इसमें वो किबोर्ड बजाते दिख रहे थे, जिसकी खूब चर्चा रही। अब इस फिल्म की लीड एक्टे्रस नरगिस फाखरी का First लुक जारी किया गया है। इस लुक में नरगिस बेहद हॉट नर आ रही हैं। नरगिस ने अपना यह लुक फेसबुक पेज पर साझा किया है।
गौरतलब है कि रितेश इस फिल्म के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। रितेश ने फिल्म के लिए गाना सीखा है और बाल भी बढ़ाए हैं। पहली बार रितेश किसी फिल्म में नए तरह के लुक में नजर आएंगे। इस फिल्म को मराठी फिल्म मेकर बना रहे हैं।
कुछ ही दिन पहले इस फिल्म का रितेश का पहला लुक सामने आया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें