हार्ले डेविडसन बाइक्स 30000 रूपए तक महंगी, जानिए कीमत
मोटरसाइकिल बनाने बनाने वाली मशहूर अमरीकन कंपनी Harley Davidson ने भारत में अपनी बाइक्स की कीमतों में इजाफा किया है। कंपनी ने चुनिंदा मॉडलों की कीमत में 30000 रूपए तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह फैसला विनिमय दर के असर की भरपाई के लिए किया गया है।
नई कीमत 1 अप्रैल से लागू
हार्ले डेविडसन इंडिया ने कहा है कि कीमतों में यह वृद्धि भारत में हाले डेविडसन स्ट्रीट 750, स्पोर्ट्स्टर सीरीज और साफ्टेल मोटरसाइकिलों पर लागू होगी। नई कीमत 1 अप्रैल से लागू होगी।
हार्ले स्पोर्टर सीरीज बाइक्स की कीमत
फिलहाल हार्ले डेविडसन Street 750 की कीमत 4.52 लाख रूपए से शुरू होती है जबकि स्पोर्ट्स्टर सीरीज में आयरन 883, 1200 कस्टम और फॉर्टी एट की शुरूआत क्रमश: 7.37 लाख रूपए, 8.9 लाख रूपए और 9.12 लाख रूपए से शुरू होती है।
हार्ले सॉफ्टेल सीरीज बाइक्स की कमत
साफ्टेल सीरीज के तीन मॉडलों की कीमत 15.15 लाख रूपए (फैट ब्वॉय), 16.4 लाख रूपए (ब्रेकआउट) और 16.6 लाख रूपए (हेरिटेज सॉफ्टेल क्लासिक) से होती है। कंपनी ने कहा कि मूल्य बढ़ोतरी रूपए और डॉलर की विनिमय में बदलाव के असर की वजह से की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें