यह है दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज, एफिल टावर भी इसके आगे है छोटा
विश्व के सबसे बड़े क्रूज शिप हार्मनी ऑफ द सीज की लंबाई जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
इन दिनों यह शिप अपने पहले समुद्री सैर पर है। इसे रॉयल कैरिबियन इंटरनेशनल (आरसीआई) क्रूज कंपनी ने बनाया है और माना जा रहा है कि अगले दो महीने में इसे एक यूएस बेस्ड फर्म को डिलिवर किया जाएगा।
यह है खास
वजन - 1.2 लाख टन
लंबाई - 1188 फटी, यह एफिल टावर की ऊंचाई से भी 165 फीट ज्यादा लंबा है।
कमरे - 2747
यात्री क्षमता - 6410
इंटरनेशनल क्रू मेंबर्स की संख्या - 2300
डेक संख्या - 16
लिफ्ट्स - 24
स्पीड - 40 किलोमीटर प्रति घंटा
यह है लग्जरी
इस शिप में 10 स्टोरी स्लाइड, ट्रिओ ऑफ वॉटर स्लाइड्स, किड्स वॉटरपार्क, सेंट्रल पार्क, बोर्डवॉक, पूल एंड स्पोर्ट्स जोन, सी स्पा एंड फिटनेस सेंटर, एंटरटेनमेंट प्लेस और यूथ जोन है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें