खरीदना था आईफोन, मां-बाप ने बेच दी 18 दिन की बेटी
बीजिंग। आईफोन खरीदने के लिए कोई किसी भी हद तक जा सकता है यह मानना थोड़ा मुश्किल लगता है, लेकिन हाल ही चीन में एक दंपति ने आईफोन खरीदने के लिए अपनी 18 दिन की बेटी को बेच दिया। चीन की एक कोर्ट ने तीन साल जेल की सजा सुनाई है।
एक सरकारी वेबसाइट की रिपोर्ट में बताया गया है कि फुजियान प्रांत में ए दुआन और उसकी पत्नी जिओ मी ने अपनी बच्ची को सोशल साइट क्यूक्यू के जरिए 3530 अमरीकी डॉलर यानी कि करीब 23000 युआन में बेचा।
दुआन इस धन से कथित तौर पर एक आईफोन और मोटरसाइकिल खरीदना चाहता है। बच्ची की मां जिओ मी छोटी-मोटी नौकरियां करती है, जबकि दुआन अपना अधिकांश समय इंटरनेट कैफं में व्यतीत करता है। दोनों की ही उम्र 19 साल है। बच्ची के माता-पिता का तर्क है कि उनकी आर्थिक हालत ठीक नहीं है और वे इस बच्ची को पालने में असमर्थ हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें