शुक्रवार, 11 मार्च 2016

Rich Dad Spends $6 Million on His 15-Year-Old’s Epic Quinceañera

ये है दुनिया की सबसे लकी गर्ल, बर्थडे पर खर्च हुए 40 करोड़

अपने बर्थडे को कौन सेलिब्रेट नहीं करना चाहता। कई बार बर्थडे पार्टी को शानदार बनाने के लिए लाखों रुपए खर्च हो जाते हैं, लेकिन आपने कभी ऐसा बर्थडे सेलिब्रेशन देखा है, जिसमें एक दो करोड़ नहीं बल्कि 40 करोड़ से भी ज्यादा रुपए खर्च हुए हों। जी हां, हम बात कर रहे हैं टेक्सास के सेन एंटोनियो शहर की, जहा एक लीगल फर्म के मालिक थॉमस ने अपनी बेटी माया हेनरी के 15वें बर्थडे पर 60 लाख डॉलर यानी 40 करोड़ 32 लाख रुपए खर्च किए हैं। बता दें कि मेस्सिको में 15वें जन्मदिन पर होने वाले सेलिब्रेशन को क्विनसिएनरा सेलिबे्रशन कहते हैं।


आपको बता दें कि क्विनसिएनरा सेलिब्रेशन का मतलब होता है कि लड़की अब पारिवारिक और सामाजिक जिम्मेदारियां निभाने के लायक हो चुकी है। अपने बर्थडे सेलिब्रेशन पर माया ने कहा कि यह एक शानदार रात थी, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकती। मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूं, जो पार्टी में आए। मैं अपने पैरेंट्स का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरे सपने को सच कर दिखाया।

माया की मां एजटेका मेक्सिको की हैं, इसलिए उन्होंने इस सेलिब्रेशन को यादगार बनाने की ठानी। पार्टी में रैपर पिटबुल और निक जोनास ने परफॉर्म किया तो माया के मेकअप के लिए किम कारदाशियां के मेकअपमैन को बुलाया गया। वहीं, पार्टी की तस्वीर प्रथम महिला मिशेल ओबामा के फोटोग्राफर ने ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें