रोज सड़क पार कर मनपसंद खाने के लिए रेस्त्रां जाती है ये सील
क्या आपने कभी किसी जीव को पसंदीदा खाने के लिए रोज रेस्टोरेंट जाते देखा है। आयरलैंड में ऐसा एक मामला सामने आया है। यहां सैम्मी नामक एक सील रोज अपना पसंदीदा सीफूड खाने के लिए सावधानी से सड़क पार कर रेस्टोरेंट तक जाती है।
इसके चलते कई बार उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है, वहीं कई बार लोग लाइटहाउस रेस्टोरेंट के पास सील के आने का इंतजार भी करते दिखते हैं। रेस्टोरेंट के मालिक भी सील को खाना दे देते हैं, हालांकि उसे वापस पानी में भेजने के िलए काफी मुश्किल होती है।
इन दिनों इस सील का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों ने कहा कि सील को स्थानीय वाइल्ड लाइफ अधिकारी को दे दिया जाना चाहिए, क्योंकि इसकी जान को खतरा है। सड़क पार करने के दौरान कभी भी यह दुर्घटना की शिकार हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें