#BAAGHITRAILEROUT: देखिए टाइगर-श्रद्धा का एक्शन-रोमांस और 30 Flying किक
टाइगर श्रॉफ �और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म बागी का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया। एक्शन दृश्यों से लेबरेज है बागी का ट्रेलर...इसमें टाइगर के 30 फ्लाइंग किक को देखा जा सकता है।
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म के निर्देशक शब्बीर खान ने बताया कि टाइगर एक्शन दृश्यों को एक अलग ही स्तर पर ले गए हैं। शब्बीर ने कहा कि बागी में टाइगर एक्शन दृश्यों को एक अलग मुकाम पर ले गए हैं, जिसे दर्शकों देख चौंक जाएंगे।
एक्शन का खाका तैयार करने में लगे एक साल....
शब्बीर ने आगे कहा, मैं हीरोपंती बनाने के बाद जानता था कि मुझे बागी से एक्शन को एक दूसरे मुकाम पर ले जाना होगा...मुझे फिल्म के पूरे एक्शन दृश्यों का खाका तैयार करने के लिए एक साल लगा। मैंने एक साल से अधिक समय तक अपनी टीम के साथ बैठकें कीं और एक्शन का खाका तैयार किया। उसके बाद ही हमने शूटिंग शुरू की।
श्रद्धा ने भी किया एक्शन...
बागी के लिए टाइगर ने कलारीपयट्टू (मार्शल आर्ट की एक विधा) का कड़ा प्रशिक्षण लिया है। फिल्म में उनकी जोड़ीदार श्रद्धा कपूर भी एक्शन करती नजर आएंगी। शब्बीर ने कहा, श्रद्धा पहली बार एक्शन करती दिखेंगी। फिल्म 29 अप्रेल को रिलीज होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें