शनिवार, 12 मार्च 2016

Woman cries stones instead of tears

इस महिला की आंखों से आंसुओं की जगह निकलते हैं कंकड़

पूर्वी चीन के शैंडॉन्ग प्रांत के लुफांग गांव में रहने वाली एक महिला की आंखों से आंसुओं की जगह कंकड़ निकल रहे हैं। डिंग अइहुआ नामक इस महिला की आंखों से कंकड़ निकलने से डॉक्टर्स भी हैरान हैं। आपको बता दें कि अब तक इस महिला की आंख से दर्जनों कंकड़ के छोटे-छोटे टुकड़े निकाले जा चुके हैं।



महिला के पति लियांग शिनचन ने कंकड़ के इन टुकड़ों को इकट्ठा किया है, ताकि वे उसे डॉक्टरों को दिखा सके। पहले तो डॉक्टर्स ने लियांग की बात को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन बात में जब न्यूज मीडिया तक पहुंची, तब कहीं जाकर उन्होंने डिंग का इलाज शुरू किया।

पीडि़त महिला की आंख के कभी ऊपरी हिस्से से कंकड़ निकलते हैं तो कभी नीचे से। इस दौरान डिंग को काफी दर्द भी रहता है। डॉक्टर हैरान हैं कि आखिर किसी महिला की आंख से आंसुओं की जगह कंकड़ कैसे निकल सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें