T20 World cup की दावेदार टीम इंडिया के खिलाफ अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज
छठे टी 20 वर्ल्ड कप के पहले सुपर-10 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने धोनी के धुरंधरों की लय बिगाड़ कर टीम इंडिया के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करा दिया। दरअसल, टीम इंडिया ने पॉवर प्ले के 6 ओवरों में 4 विकेट खोकर केवल 29 रन बनाए। यह तीसरा मौका है जब टीम इंडिया ने पॉवर प्ले में 4 विकेट गंवाए हैं।
न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए और 127 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही। शिखर धवन (1), रोहित शर्मा (5), सुरेश रैना (1) और युवराज सिंह (4) का विकेट 5 ओवर के भीतर 26 रनों पर गंवा दिए।
इससे पहले भी टीम इंडिया दो बार 6 ओवर के भीतर 4 विकेट गंवा चुकी है। टीम इंडिया ने पहली बार फरवरी 2008 को मेलबर्न में पॉवर प्ले में 30 रनों पर 4 विकेट खो दिए थे और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यह मैच 9 विकेट से जीता था। दूसरी बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 मई 2010 को ब्रिजटाउन में 24 रनों पर भारतीय टीम के चार खिलाडिय़ों को आउट किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें