शनिवार, 19 मार्च 2016

Man dig big house 63ft underground by spending 12 years

पहाड़ को काटकर बना दिया बेहद खूबसूरत घर, लगे 12 साल 

अमरीका के सैन इसिड्रो डी परेज जेलेडन के रहने वाले एक व्यक्ति ने 12 साल मेहनत कर पहाड़ के अंदर गुफा नुमा घर बना दिया। इस घर में 3 बेडरूम, 1 डाइनिंग रूम और आलीशान घर में मिलने वाली तमाम सुविधाएं हैं। मैनुअल बैरेंट्स नामक इस व्यक्ति का परिवार 2000 स्क्वायर फीट में बने इस घर में रहती है।

Underground house

इस घर को ज्वालामुखी चट्टानों को काटकर बनाया गया है। उन्होंने इस घर का नाम टोपोलान्डिया रखा है। इस घर में एक मेडिटेशन रूम भी बना है। हाल ही इस घर की तस्वीरें एक फोटोग्राफर ने क्लिक कीं।

Underground house

मैनुअल के इस घर में स्केल्टन और रंग-बिरंगे कार्टून बने हुए हैं। इसके अलावा एक बड़ा सा डाइनिंग रूम है जिसमें पूरा परिवार एक साथ बैठ सकता है। मैनुअल ने इस घर को अब गेस्ट के लिए भी खोल दिया है ताकि लोग ये जान सकें कि उन्होंने फावड़े की मदद से कैसे इतना सुंदर घर बनाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें