शनिवार, 12 मार्च 2016

This is upside down house in Tiwan

ताइवान के इस घर में है सब कुछ उल्टा-पुल्टा

ताइवान के हुआसान क्रिएटिव पार्क में आर्किटेक्ट्स के एक समूह ने उल्टा-पुल्टा घर बनाकर पर्यटकों को चकित कर दिया। घर को पूरी तरह उल्टा बनाया गया। घर के बाहरी स्वरूप से लेकर अंदर की हर चीज आपको अहसास कराएगी कि आप छत से उल्टे लटके हुए हैं। घर की छत एक तरह से जमीं पर बनी हुई है व छत घर का फ्लोर। सामान भी इतनी ख्ूाबसूरती से सजाया है कि आपको अलग दुनिया का अहसास होता है।

upside down house

- 4.12 करोड़ रुपए लागत आई इै इस विशेष घर पर
- 300 वर्ग मीटर में बनाई गई है कलाकृति
- 22 जुलाई तक पर्यटक देख सकेंगे इस घर का नजारा
- See more at: http://www.patrika.com/news/duniya-ajab-gajab/this-is-upside-down-house-in-tiwan-1179368/#sthash.4X5AtCte.dpuf

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें