शुक्रवार, 11 मार्च 2016

Samsung Galaxy J1 Mini cheapest smartphone launch nearby

सैमसंग लेकर आया सबसे सस्ता स्मार्टफोन J1 Mini

बजट स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए सैमसंग अब दो नए बजट स्मार्टफोन्स- गैलक्सी जे1 (2016) और गैलक्सी जे1 मिनी लेकर आया है। कंपनी ने इसका आधिकारिक ऐलान भी कर दिया है। इन स्मार्टफोन्स की मदद से सैमसंग का इरादा सस्ते स्मार्टफोन्स की मार्केट में पकड़ बनाने का है।



गोल्ड और सिल्वर वेरियंट

कंपनी ने सैमसंग जे1 और जे1 मिनि को रूस और फिलीपींस की वेबसाइट्स पर लिस्ट किया है। इन्हें गोल्ड और सिल्वर वेरियंट्स में उपलब्ध कराया जा रहा है। हालांकि फिलहाल इनकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यह तय है कि ये काफी सस्ते होंगे। खबर है कि कंपनी इन्हें भारत में भी जल्द ही लॉन्च करेगी।


Samsung Galaxy J1 Mini के खास फीचर्स

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलिपॉप पर रन करता है। इसमें 4 इंच का TFT डिस्पले लगा है। हालांकि इसमें रैम सिर्फ 750 एमबी है और बैटरी 1500 एमएएच की लगी है। सैमसंग गैलक्सी जे1 मिनी में बाकी अन्य फीचर जे1 (2016) की तरह ही हैं। यह फोन 3जी नेटवर्क पर काम करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें