शनिवार, 9 अप्रैल 2016

Raj Thackeray Attacks AIMIM Chief Asaduddin Owaisi Over Issue Of Bharat Mata Ki Jai

ओवैसी महाराष्ट्र आओ, मैं तुम्हारी गर्दन पर चाकू रखूंगाः राज ठाकरे 

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह विश्वासघात कर रहे हैं। उन्होंने शिवसेना को भाजपा नीत सरकार से अलग होने की चेतावनी देते हुए दावा किया कि सरकार में उद्धव ठाकरे की पार्टी को उचित श्रेय नहीं मिल रहा।



राज ने गुड़ी पड़वा के मौके पर यहां शिवाजी पार्क में अपनी पार्टी की रैली में कहा कि किस प्रधानमंत्री ने इतनी विदेश यात्राएं कीं? अच्छे दिन कहां हैं। उन्होंने कहा कि आपने काला धन वापस लाने का वादा किया था। वह कहां है? माल्या यहां से करोड़ों रुपये ले गये और देश से भाग गए।

मोदी ने विश्वासघात किया
राज ने कहा कि पहले मैंने कहा था कि मोदी ही आखिरी उम्मीद बचे हैं, लेकिन अब जब यह देख लिया कि उन्होंने विश्वासघात किया है तो मैंने उनके खिलाफ बोलना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि मोदी बदल गए हैं। उन्होंने 100 दिन में चमत्कार का वादा किया था। वे कहां हैं?

राज ने कहा कि आप राष्ट्रवाद जैसे मुद्दों पर अब संघ की मदद ले रहे हो। क्या संघ राष्ट्रवाद पर प्रमाणपत्र बांटेगा।' ओवैसी बंधुओं पर निशाना साधते हुए मनसे अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें भाजपा से पैसा मिलता है।

शिवसेना के सत्ता में रहने के बावजूद मनसे से डर
गर्दन पर चाकू रखने पर भी भारत माता की जय नहीं कहने के असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर राज ने कहा कि महाराष्ट्र आओ, मैं तुम्हारी गर्दन पर चाकू रखूंगा। उन्होंने शिवसेना पर कहा कि भाजपा शिवसेना को उचित श्रेय नहीं दे रही फिर भी वह सरकार में क्यों है। जैतपुर परमाणु संयंत्र पर शिवसेना के आंदोलन का क्या हुआ। शिवसेना को सत्ता में रहने के बावजूद मनसे का डर है।

कांग्रेस-बीजेपी की नीतियों में कोई अंतर नहीं
राज ने बीजेपी की नीतियों पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की नीतियों में कोई फर्क नहीं है। कांग्रेस के शासन में किसान आत्महत्या कर रहे थे। बीजेपी के शासन में भी किसान आत्महत्या कर रहे हैं। अब मंत्रालय के सामने आत्महत्या कर रहे हैं। आत्महत्या करने वाले उस किसान का पत्र पढ़कर भी राज ठाकरे ने सुनाया।

महाराष्ट्र को तोड़ने नहीं दूंगा
महाराष्ट्र को बांटने वालों पर जोरदार हमला करते हुए राज ने साफ कर दिया कि वह राज्य के टुकड़े नहीं होने देंगे। मराठवाडा और विदर्भ की दुर्दशा के लिए वहां के नेता ही जिमेदार हैं। उन्होंने याद दिलाया कि उस क्षेत्र के नेताओं को सब कुछ मिलता है। उनके शक्कर कारखाने ले लिए पानी मिलता है, वहां की बियर कंपनी को पानी मिलता है, परंतु किसानों को पानी नहीं मिलता। महाराष्ट्र को बांटने वाली आरएसएस पहले गुजरात को बांटे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें