गुरुवार, 14 अप्रैल 2016

Kerala Temple : Family cremates wrong body, son was alive

अंतिम संस्कार कर घर लौटा परिवार, तो आया मृतक का फोन


तिरुवनंतपुरम। उस परिवार की खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है जिसने अपने जवान बेटे का अंतिम संस्कार किया हो और थोड़ी ही देर बार उस बेटे का फोन आ जाए और कहे कि वह जीवित है। कुछ ऐसा ही हुआ केरल में पुतिंगल मंदिर में हुए हादसे के बाद एक परिवार के साथ।




एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार इस हादसे में एक शख्स प्रमोद की मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची उसके परिजन उसका शव अस्पताल से घर लाए। मृत बेटे का अंतिम संस्कार कर जब ये परिवार घर लौटा तो अचानक फोन बजा और फोन सुनते ही पूरा परिवार खुशी से झूम उठा।


दरअसल ये फोन उनके बेटे प्रमोद का था। फोन से खुलासा हुआ कि जिसका वह अंतिम संस्कार कर लौटे थे वो कोई और था और उनका बेटा जिंदा है। हादसे में घायल प्रमोद अस्पताल में बेहोश पड़ा था, जब उसे होश आया तो उसने घर पर फोन किया।


गौरतलब है कि रविवार रात पुतिंगल मंदिर में छोड़े गए पटाखों के कारण वहां आग लग गई थी। इस अग्निकांड के कारण 111 लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए थे। आग की चपेट में आने से प्रमोद का शरीर झुलस गया है।








यह भी पढ़े : जापान में 14 साल बाद नजर आया विशालकाय अनोखा जीव
यह भी पढ़े : पति की लम्बाई है कम, पत्नी लेना चाहती है तलाक
यह भी पढ़े : प्रश्न पत्र मे पूछा, आग लगने पर किसे बचाओेगे? मां या गर्लफ्रेड

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें