शुक्रवार, 8 अप्रैल 2016

JaiRam Ramesh challenges Aadhaar bill as money bill in SC

आधार बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए जयराम रमेश

आधार बिल को बजट सत्र में मनी बिल का दर्जा दिए जाने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश सुप्रीम कोर्ट चले गए हैं। राज्यसभा में आधार बिल में कुछ संशोधन किए गए थे, लेकिन लोकसभा में बिल को पास करते वक्त उनको दरकिनार कर दिया गया। आधार को मनी बिल का दर्जा देने के खिलाफ कोर्ट गए हैं।



पिछली संप्रग सरकार में मंत्री रहे रमेश ने कहा कि आधार को धन विधेयक के रूप में लेने के फैसले को चुनौती देते हुए बुधवार को मैंने उच्चतम न्यायालय में रिट याचिका दायर की। इसी के साथ आधार को धन विधेयक के रूप में लेने पर विवाद ने नया मोड़ ले लिया है, क्योंकि आमतौर पर यह माना जाता है कि अध्यक्ष का विवेक इस मामले में अंतिम है. वैसे इसके पारित होने के समय से ही विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें